चिड़िया घर में परवेश 10/03/2021. P124
चिड़िया घर में परवेश /////// स्कूल से मैं ६ कक्षा से ११ कक्षा तक हर बार या यू कहे की हर साल टूर पर जाता था। एक बार मैं और मेरे दोस्त स्कूल की तरफ से टूर पर गए ये तो मुझे याद नहीं की किस क्लास से गए थे। उस दिन कुछ दोस्त जैसे पवन और दिलीप का आने का मन नहीं था लेकिन फिर भी आए। क्योंकि आप सभी लोग जानते है। की स्कूल के टूर का मजा ही कुछ और होता है हमारे दोस्तो में एक बीमार था। लेकिन उसको भी घर जाकर जबरन उठा कर तैयार होने तक रुके और फिर साथ आए जहां स्कूल बस खड़ी थी। सभी लोग दिए वक्त पर आ गए और बस मे बैठने के बाद गिनती हुई सभी स्टूडेंट्स की उसके बाद उसके बाद बस चल पड़ी रास्ते में सर से पूछने पर पता चला की इस बार का टूर चिड़िया घर जायेगा। दो घंटे बस में बैठने के बाद बोर से होने लगे थे। क्योंकि ट्रैफिक बहुत था उस दिन करीब २:५ घण्टे बाद हम लोग चिड़िया घर पहुंच गए और बस से उतर कर लाइन में खड़े हो गए फिर चिड़िया घर का मैनेजर आया और उसने कहा क...