लालकिला/ लाहौरी गेट
लालकिला /लाहौरी गेट लालकिला का ऐतिहासिक महत्व बहुत बड़ा है। इसका निर्माण शाहजहा ने करवाया है १६३८ से १६५८ tk इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ किले के डिजाइन का कार्य उस्ताद अहमद लाहौरी ने किया था। इसकी सुंदरता और बनावट बहुत ही भभ्य है करीब २०० साल तक मुगल बादशाह के बाद १८५७ की क्रान्ति के बाद अंग्रेजों ने इसे खूब लूटा दीवार में जड़े बहुमूल्य रत्न अंग्रेजों ने निकाल लिया और किले को अपना सैनिक छावनी में तब्दील कर दिया यह किला तीन ओर से यमुना नदी से घिरा है। जिसके कारण उस समय इसे जितना कठिन था। किले के आगे की तरफ १६ मीटर ऊंची दीवार है जो लाल पत्थरों से निर्मित है।https://youtu.be/NbSB_-7LtTI उसके किनारे गहरी खाई है जिसमे सॉफ मगरमच्छ आदि मौजूद थे जो किसी बाहरी युद्ध से किले को बचाते थे और किले के सैनिक किले की मुंडेर से तीर भाला और तोप से हमला करते थे। किला २५० एकड़ में फैला है। १८५७ की क्रान्ति के बाद से ये किला अंग्रेजों के अधीन रहा। आजादी १९४७ के बाद अंग्रेजों से ये किला इंडियन आर्मी को मिला २००३ तक आर्मी ने इस किले में आर्मी ट्रेन...