Posts

Showing posts from January, 2021

टूर के अगले दिन स्कूल केसा रहा 19/01/2021 P/123

Image
           टूर के अगले दिन स्कूल कैसा रहा //////// शाम के करीब ५ बजे होंगे फिर सभी लोग बस के पास आ गए और हमारा टूर ख़तम हुआ सभी लोग बस में बैठकर वापस आ गए। स्कूल के पास बस रुकी और सभी लोग - अपने अपने घर चले गए। अगले दिन क्लास में सभी विद्यार्थी बात कर रहे थे कि सबने क्या - क्या किया सबसे ज्यादा मजा तो ()ले रहा था। कि उसने कैसे लड़की को छेड़ा और नाम शशि राज का आया। और मुझे गुस्सा भी आ रहा था। और आश्चर्य भी था। कि उसके पास इतनी हिम्मत आयी कहा से हम सभी लोगो ने कई - कई बार फोटो खीचा था ओ भी फोन था नोकिया म्यूजिक एक्सप्रेस थोड़ी ही देर में अजय सर क्लास में आए और पूछा कि कल किसने - किसने शरारत किया था तो सबने सोचा कि हा किया तो पिटाई पड़ेगी लेकिन किसी के हा न कहने पर सर ने सबको दाट लगाया कि कल का दिन मौज़- मस्ती करने का था। तो क्यों नहीं किया। वैसे तो रोज स्कूल बंक करते हो और मौज करते हो लेकिन जब मौज करना था। तो कुछ नहीं किया लेकिन से को नहीं पता था। कि उनके प्यारे विद्यार्थियों ने शराफ़त का काम तो कभी किया ही नहीं था। सर ने कहा यही दिन है मौज मस्ती करने का जब ब...