Posts

Showing posts from December, 2020

लोटस टेंपल टूर 24/12/2020. P/122

Image
                       लोटस टेंपल टूर  //////// टेंपल से निकल कर हमारे ग्रुप ने साइड के ही एक पार्क में खाना खाया और उसके बाद हमारा अगला घूमने का स्थान था राजघाट सभी छात्र के एक साथ आ जाने के बाद हम सभी फिर से स्कूल बस में बैठ कर राजघाट के लिए चल दिए। राजघाट पहुचने के बाद सभी लोग बस से उतरकर एक जगह रुक गए फिर टीचर ने बताया कि यहां पर गांधी जी कि समाधि है। उसके बाद हम लाइन लगकर राजघाट पार्क में प्रवेश कर गए उसके बाद फिर तो को रूल नहीं हम लोग सबसे पहले स्कूल के टीम से अलग हुए। हम सभी दोस्त एक जगह रुक गए जब सभी छात्र आगे निकल गए टीचर के साथ तो हम लोग राजघाट में बिल्कुल अंदर कि तरफ़ चले गए जहां छोटे छोटे तालाब बने हुए थे और बत्तख तैर रही थी तालाब मै कुछ कमल के फूल भी खिले थे। जो देखने में अत्यनंत मोहक लग रहे थे। और तरह तरह के डिज़ाइन के चित्र करी फूलो से कि गई थी छोटे छोटे पौधों को डिज़ाइन से काटा गया था। जो देखने में बहुत ही सुन्दर लग रहे थे। हम तीन दोस्त साथ होकर घूमने लगे कुछ देर तक घूमने के बाद हम तीनो दोस्त बापू कि समाधि ...