18/11/2020. P/120

 हिन्दी/

///////

फब्बारे के अंदर लोग एक रुपए और दो रुपए के सिक्के उछाल के डाल देते थे। और पानी साफ था। जिसके कारण फब्बारे के तल में  में बहुत सारे सिक्के दिख रहे थे। लेकिन स्कूल के लडके कहा मानने वाले थे। एक लडके ने आस- पास देखा जब स्टाफ टैंपल और अध्यापक कि नजर नहीं पड़ रही थी। तो तुरन्त सिक्के निकालने के लिए पानी में हाथ डाला लेकिन सिक्के बहुत नीचे थे जिसके कारण उस सिक्के नहीं मिले ये समझते देर नहीं लगी कि अपवर्तन के कारण सिक्के पानी में बहुत उपर दिख रहे है। जबकि वो बहुत नीचे थे। उसके बाद किसी ने सिक्के निकालने कि कोशिश नहीं कि क्योंकि सभी को पता चल गया कि कोशिश करना ब्यर्थ है। और सिक्के भी नहीं मिलेगा और अध्यापक के देखने पर पिटाई अलग से होगी। हमारे आगे कि ग्रुप लड़कियों को ग्रुप था। ओ भी किसी स्कूल से थी लेकिन उनका ड्रेस स्कूल वाला नहीं था। उसके बाद हम सभी लोग लोटस टैंपल के अंदर गए। जो कि बहुत बड़ा हॉल था। किसी ने कहा कि अगर कोई आवाज करेगा तो आवाज गुजेगी तो बस बताने कि देर थी। शुरुआत किसी एक ने ट्राई से किया तो सच - मुच में आवाज गुजी फिर तो हर कोई अपनी आवाज कि गुज सुनाई देने के लिए अध्यापक कि नजरो से बचते हुए शोर करने लगे कुछ देर बाद टैंपल स्टाफ आया और टीचर से विनती कि की वो स्टूडेंट को शांत करे सर ने लडको से कहा कि वो शोर ना करे और कहा कि जिसको भी शोर करना है वो ग्रुप बना ले बहुत स्टूडेंट का फिर किसी नाम लिए बगैर शोर करे ताकि किसी टैंपल स्टाफ को पता न चले की किस लडके ने शोर किया और पकड़ में ना आए और जो पकड़ मै आया उस सजा मिलेगी। टीचर ने कहा हम लोग मौज मस्ती करने आए है तो शोर करो लेकिन पकड़ मे मत आओ। 






English translate/

////////////////////////////

 People put coins of one rupee and two rupees inside the fountain.  And the water was clear.  Due to which many coins were seen in the floor of the fountain.  But the boys of the school were supposed to believe.  A boy looked around when the staff template and the teacher were not able to see.  So immediately put the hand in the water to get the coin but the coins were very low due to which the coins were not found, it did not take long to understand that due to refraction, the coins are seen very high in the water.  While he was very low.  After that no one tried to take out the coin because everyone came to know that it is useless to try.  No more coins will be found and beating on the teacher will be done separately.  The group girls ahead of us were the group.  O was also from some school but her dress was not from school.  After that all of us went inside the Lotus Temple.  Which was a very big hall.  Somebody said that if someone makes a sound then the voice will pass, then it is late to tell.  If someone started with TRAI, then the truth was true - then everyone started making noise while listening to their voice, while avoiding the teacher's eyes, after some time, the Temple staff came and begged the teacher to give the student  Calm down, Sir told the boy not to make noise and said that whosoever wants to make noise, he should make a group without making any name for the student again so that no temple staff will know which boy made the noise and hold  I will not come and the punishment I get will be punished.  The teacher said that if we have come to have fun then make noise but do not get caught.






Comments

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

लालकिला/ लाहौरी गेट

दीवाने ए आम