29/09/2020. P/117

 हिन्दी/

////////

बात उस समय की है जब हॉलीवुड फिल्म अवतार सिनेमा हॉल में लगने वाली थी उसके ट्रेलर टीवी पर खूब दिखाए जा रहे थे। उसके साथ एक और फिल्म भी रिलीस हो रही थी। जिसका नाम 'paa' था। उसका ट्रेलर बहुत ही कम दिखाए थे लगभग ना के बराबर होम कि तरफ़ से सभी लडको को फिल्म दिखाने का प्लान बनाया गया। और फिल्म का दिन भी वही चुना जिस दिन अवतार रिलीज़ होने वाली थी। हम सभी को तो उस दिन का बड़ा बेसब्री से इंतेज़ार था। अवतार फिल्म का नाम ले ले के मज़े लेते कि अवतार देखने जायेगे किसी तरह से दिन बीत गए और वो दिन आ गया जिस दिन अवतार देखने जाना था। जो लडके सुबह में ७-८ बजे उठते थे वो भी उस दिन ४ बजे ही उठ कर नहा कर न्यू कपड़े पहन कर तैयार थे। और जो सो रहे थे उन्हें परेशान करने लगे। औरो की बात छोड़ो मै खुद नहा कर कपड़े पहन कर सो रहा था। ताकि कोई दिक्कत ना हो बाद में बेड से उठो और चल दो। सुबह ९ बजे बस आती और अवतार फिल्म का नाम रटते बस में बैठते है और चल देते है। सिनेमा हॉल के बाहर अवतार फिल्म का ट्रेलर वाला बोर्ड लगा था। हमारे वाले शो का टाइम १२:३० का था। उससे पहले कई प्रोग्राम हुए डांसिंग और सिंगिंग का लेकिन हमें तो अवतार फिल्म के सुरु होम का इंतेज़ार था धीरे - धीरे समय बिता और पिक्चर चालू हुई फिक्चर की शुरुआत अवतार फिल्म वाले ट्रेलर से हुई। सभी लडको ने ताली बजाई और अवतार फिल्म का नाम लेके चिल्लाए और अवतार फ़िल्म के ट्रेलर ख़तम होने के बाद 'paa' फिल्म लगा दिया कि यही देखने आए है। क्या बताऊं इतना गुस्सा आया और लडको ने खूब चिल्लाया फिर शांत होकर कुछ पिक्चर देखने लगे और कुछ सो गए। जब आधी पिक्चर ख़तम हुआ तो सभी लोगो को कप केक और लड्डू मिला फिर जब पिक्चर स्टार्ट हुए तो लडके कप केक फेक कर नीचे फ्लोर पर बैठे स्टाफ को मारते।








English translate/

/////////////////////////////

 The thing is about the time when the trailer of Hollywood movie Avatar was going to be held in the cinema hall, it was being shown a lot on TV.  Another film was also being released with him.  Whose name was 'paa'.  His trailer was shown very rarely, almost from the side of home, a plan was made to show the film to all the boys.  And the day of the film was also chosen the day Avatar was to be released.  All of us were eagerly waiting for that day.  Taking the name of the Avatar film, let's have fun that somehow the days will go to see Avatar and the day has come, the day to go to see Avatar.  The boys who used to get up at 7-8 am in the morning were also ready to take bath and wear new clothes that morning.  And started disturbing those who were sleeping.  Leave it to others, I was taking a bath and sleeping on my own.  So that there is no problem, later get up from the bed and walk.  The bus arrives at 4 in the morning and Avatar sits in the bus rote the film's name and walks off.  The trailer board of the Avatar film was installed outside the cinema hall.  Our show time was 12:30.  Before that there were many programs of dancing and singing but we had to wait for the Suru Home of the Avatar film, gradually spent time and the picture started working.  All the boys clapped and shouted the name of Avatar and after finishing the trailer of Avatar, they put 'Paa' on the film that they have come to see.  What can I say, I got so angry and the boys shouted a lot, then they calmed down and started watching some pictures and some fell asleep.  When half the picture was over, all the people got cupcakes and laddus, then when the picture started, the boys would throw the cupcakes and hit the staff sitting on the floor below.


       




Comments

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

दीवाने ए आम

लालकिला/ लाहौरी गेट