06/08/2020. P/111
हिंदी/
//////
होम के और कई क्लास से लगती थी। जैसे खाना पकाने की क्लास यानी फ़ास्ट फ़ूड बनाने की क्लास जिसमें कैसे चाउमिन और समोसा, मोमोज, छोले भटूरे, ब्रेड पकोड़े , चाउमिन रोल, एग रोल, कचौड
आदि बनाना सीखाया जाता था। मैने भी सीखने के लिए अपना नाम लिखवा लिया और बनाना भी सीखा लेकिन मैंने खाना पकाने की क्लास सिर्फ खाना खाने के लिए या यूं कहे कि फास्ट फूड खाने के लिए ही ज्वाईन किया था। बनाते कैसे है इसपे मेरा ध्यान कम रहता था। जो भी कुकिंग क्लास में बनता उसे टेस्ट करने की कोशिश जरूर करता। कूकिंग क्लास की खाने की लीस्ट अलग थी। हर रोज अलग - अलग फास्ट फूड बनते थे। चाऊमीन एग़ रोल तो मै हर रोज बनाता था। जो हम लोग कूकिंग क्लास में बनाते वही हम शाम को नाश्ते में लडको को देते थे। ताकि लडके खाके बताए कैसा बना है। कमिने कुछ तो बोलते जैसे कमीनों ने किसी दूसरी दुनिया का बनाया चाउमिन खा लिया है। कमिने मेरे दोस्त तो चार गाली अलग से देते और खाने के बाद बोलते कि इतना बकवास किसने बनाया है। होम में मेरा एक और शौख था। पूरी फिश फ्राई करना और पूरा चिकेन फ्राइ करना। लेकिन साला कभी भी टिवी में जैसा दिखता था वैसा नहीं बना अगली बार जरूर बनेगा ये सोचकर अगली बार केसे बनाना है।
इसकी प्लैनिंग सुरु करता था। होम में फिश और चिकन बनने में बेस्ट दीपक कमीना था। उसके जैसा फिश करी कोई नहीं बना पाता था। और चिकन करी भी।
English translate/
////////////////////////////
Used to be from home and other classes. Such as cooking class i.e. fast food making class in which chowmin and samosa, momos, chickpeas bhature, bread pakoras, chowmin rolls, egg rolls, kachod.Adi was taught to make. I also got my name written to learn and also learned to cook, but I had joined the cooking class only to eat food or just to say fast food. My focus was less on how to make it. Whoever was in the cooking class would definitely try to test it. The eating class of the cooking class was different. Different fast foods were made every day. I used to make Chowmin Egg Roll everyday. What we used to cook in cooking class, we used to give to the boys for breakfast in the evening. So that the boys have been told how to make the template. The scoundrels speak as if the scoundrels have eaten chowmin made from another world. My friends would give four abuses separately and after eating, they said who made such a lot of nonsense. I had another shawl at home. Frying the whole fish and frying the whole chicken. But Sala never became like what he looked like in TV; next time he will definitely be made, thinking how to make it next time.Used to plan it. The best lamp was kamina in making fish and chicken at home. No one could cook fish curry like him. And chicken curry too.
Comments
Post a Comment