13/06/2020. P/87

हिन्दी/
///////
सर की धमकी और पिटाई के बाद एक सप्ताह तक कोई नहीं भागा अगले सप्ताह से फिर से वही भागना सुरु कर दिया विद्यार्थियों ने हर रोज एक दो लोगो को तो सजा मिलती ही थी। क्योंकि कुछ विद्यार्थी ऐसे थे कि कितना भी सजा मिले वो भागते ही थे। अजय सर जितना हम सजा देते थे उतना ही हर एक विद्यार्थी से प्यार भी करते थे। हम सजा देने के बाद वो खुद भी दुखी हो जाते थे। जब विद्यार्थी ज्यादा सेंटीमेंट हो जाते तो हसते भी थे और कहते थे यही टाइम है तुम लोगो का खेलने और खाने मौज करने का फिर ये दिन कभी नहीं आयेगे हा लेकिन साथ में पड़ना भी जरूरी है। अजय सर बताते थे मै जब तुम लोगो के उम्र का था। तो मै भी स्कूल से भागता था। बाहर घूमता था लेकिन मै साथ में पड़ता भी था। मेरी मॉम जब मिठाई छुपा कर अलमारी में रखती थी तो मै चुपके से मिठाई निकाल कर खा जाता था। और खाली डिब्बा फिर से अलमारी में रख देता था और पूछने पर में मना कर देता था। लेकिन मॉम को पता होता था कि इसी कि लिए तो लाई थी और इसी ने खाया है घर में और कोई तो था नहीं सर बताते थे कि ओ हॉस्टल में रहते थे सिर्फ गरमियों की छुट्टी में ही घर आते थे तो पूरे परिवार के लोग उन्हें दुलार करते थे। सर बोलते थे ये को तुम्हारा टाइम है इसे गोल्डेन टाइम कहते है क्योंकि ये फिर नहीं आयेगा अभी तुम लोगो को कोई भी दिक्कत नहीं है तुम लोगो का काम है पढो और खेलो और खूब मौज करो लेकिन साथ में पड़ना भी जरूरी है। अजय सर पूरे स्कूल में बेस्ट अध्यापक थे। इंग्लिश के वो प्रोफेसर थे। कभी - कभी तो वो अपनी बातो से हम सब को इमोशनल कर देते थे और जोश भर देते थे। मै सोचता था कि होम में जाते ही खूब पढूगा लेकिन एक पेज पड़ने के बाद मन बदल जाता। पढाई अगले दिन के लिए टाल दी जाती।



Japanese park Rohini ghost action






English translate/
////////////////////////////
After the threat and beating of the head, no one ran for one week and started running the same again from the next week. The students were punished every day by one or two people.  Because some students were such that they used to run for whatever punishment they got.  Ajay sir loved every student as much as we used to punish him.  He himself used to get sad after punishing us.  When students became more sentiment, they used to laugh and used to say that this is the time for you guys to play and have fun again, these days will never come but it is important to get along.  Ajay sir used to tell me when you were of the age of people.  So I also ran from school.  Used to roam outside but I used to fall along.  When my mom kept the sweets hidden in the cupboard, I secretly ate sweets and ate them.  And used to put the empty box in the cupboard again and refused.  But Mom knew that she had brought it and had eaten it. There was no one else in the house. Sir used to say that he used to stay in hostels only when he came home on summer vacation, so the whole family loved him.  Used to do  Sir used to say that this is your time, it is called golden time because it will not come again yet you people do not have any problem, you people have a job to read and play and have a lot of fun, but it is also important to get together.  Ajay sir was the best teacher in the whole school.  He was an English professor.  Sometimes, he used to emotional us all with his words and filled us with enthusiasm.  I used to think that I would read a lot as soon as I went to home, but after a page, my mind would change.  The study is deferred for the next day.






Comments

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

दीवाने ए आम

लालकिला/ लाहौरी गेट