29/05/2020. P/72

हिन्दी/
///////
मगध लीला होम कि लेडी केयर टेकर जो हंसराज सर के साथ लड़कों को स्कूल ले जाती थी। और स्कूल ड्रेस की जिम्मेदारी उनकी थी। खत्री सर जो केयर टेकर थे। उनकी जॉब थी बीमार लड़कों को हॉस्पिटल ले जाना। धन सिंघ होम केयर टेकर स्कूल जाने के बाद जो लडके बच जाते थे। उन्हें होम में नियंत्रण करना या कहे कि होम में देखभाल करना। हरी प्रशाद होम में साफ सफाई की जिम्मेदारी थी लेकिन वो करने के बजाय लड़कों से करवाता था। और जो उसकी बट नहीं मानता था उस उसे बहुत बुरी तरह से मारता था। किचेन कुक में मंगल सिंघ और टूल्ली सिंह , मंगल सिंघ किचेन में कुक था। लेकिन किचेन में काम लडके करते थे। अगर नहीं मानते थे तो उन्हें किचेन के पलटे (जिससे चावल घुमाते है) उससे पीटता और थप्पड़ लात घुसे उठा कर पटकना जिससे लडके डरते थे। टुल्ली को लडके टूल्ली बापू बोलते थे। टूल्ली बापू समोसे पकोड़े , मिठाई इन चीजों की लालच देकर काम करवाता था। सबसे लास्ट और होम इंचार्ज ' नेकी सर  जिससे सबसे ज्यादा बुरा मानते थे। वो इसलिए को होम कोई भी चीज न्यू मिलता किसी त्यौंहार के दिन जैसे कपडे, जूते, तो नेकी सर उसे दो तीन घंटे बाद सभी से ले लेते और स्टोर में पैक कर देते फिर वो चीज कभी दोबारा नहीं मिलती थी। इसलिए सभी लडके उन्हें सबसे बुरा मानते थे। मदन भाई केयर टेकर थे उनका काम होम में सुबह आके प्राथना, पिटी करना इसके अलावा और भी स्टाफ गार्ड और गार्ड सुपरवाइजर थे कभी कभी लगता कि होम के स्टाफ कॉम्पिटिशन कर रहे हो कि को ज्यादा लड़कों को पीटता है। मारता तो हर कोई था। इसलिए स्टाफ आपस में बना कर रखते थे जिससे कभी चेकिंग आए थे कोई भी स्टाफ एक दूसरे की बुराई ना करे।









English translate/
////////////////////////////
 Magadha Leela Home's Lady Care Taker who along with Hansraj sir used to take boys to school.  And he was responsible for the school dress.  Khatri Sir who was a caretaker.  His job was to take the sick boys to the hospital.  The boys who survived after going to Dhan Singh Home Care Taker School.  Control them at home or say take care at home.  Hari Prasad Home had the responsibility of cleaning but he used to get the boys done instead.  And the one who did not believe his butt beat him very badly.  Mangal Singh and Tulli Singh in Kitchen Cook, Mangal Singh was the cook in Kitchen.  But boys used to work in the kitchen.  If they did not believe, then they beat him with a kitchen flip (from which rice rotates) and slapped him and kicked him and beat him, which the boys were afraid of.  Tulli was called Bullu by the boys.  Tulli Bapu used to serve samosas pakoras, sweets by luring these things.  Most Last and Home Incharge 'Neki sir was considered the worst.  That is why the house gets anything new on a festive day like clothes, shoes, then good sir would take it from everyone after two to three hours and pack it in the store, then that thing would never be found again.  So all the boys considered him the worst.  Madan Bhai was a caretaker. His work came in the morning in the home, praying and beating him. Apart from this, there were other staff guards and guard supervisors. Sometimes the staff of the home are competing that they beat more boys.  Everyone was killed.  Therefore, the staff used to keep each other together so that they never came to check, so no staff should do evil to each other.






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

दीवाने ए आम

लालकिला/ लाहौरी गेट