16/05/2020/. P/59

हिन्दी/
///////
रात को ही गार्ड केटर टेकर भागे हुए लड़कों को पकड़ने के लिए लिकल पड़े रात को ही थाने में एफआईआर करवाए और लड़कों को ढूंढने लगे सुबह तक करीब ७ लडके पकड़ में आ गए थे। और बकियोंकी खोज चल रही थी। सभी लोग जिनकी नाइट शिफ्ट थी वो सभी लोग न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन और ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर आस पास के सभी जगह ढूंढने में लगे थे। कई लड़कों ने अपना हुलिया है बदल लिया था। बाल मुंडवा लिए थे। कपडे चेंज कर लिया थे। लेकिन सभी लोगो के पास फोटो थी। तो आसान था पहचानना जो पकड़ में आए थे। उनकी होम में अच्छी तरह से खतिरदरी हो रही थी। और पूछे का थे।बकी उनके साथ जो भागे थे। वे खा छुपे है कोई कहता हम सभी अलग अलग हो गए थे भागते समय तो कोई कहता की वो रेलवे स्टेशन पर होगा। जो आता वहीं उनको लात घुसे डंडे बल्ले से मारता जब तक तसल्ली नहीं हो जाती। होम से लड़कों को भागे हुए तीन दिन हो चुके थे। गांधी जी अभी भी रेलवे स्टेशन पर जा कर लड़कों को ढूंढ रहे थे। गांधी जी को दूर से थोड़ा कम दिखता था।
गांधी जी को एक लड़का दिखा स्टेशन पर बैठा हुआ गांधी जी उसके पास जाकर बोले की तू नरेला होम से ही भागा हुआ है। तो उसने कहा नहीं में तो नहीं भागा कही से फिर गांधी जी ने कहा मै नरेला होम से भागे हुए लडके ढूंढ रहा हूं। गांधी। जी ने उसको कुछ फोटो दिखाया फोटो देख कर उस लडके ने कहा ठीक है गांधी जी जैसे ही मुझे दिखेंगे होम के नंबर पर कॉल कर दुगा इतना सुनते ही गांधी जी ने उसे पकड़ लिया और बोले तुझे तो मैंने नाम ही नहीं बताया तो केसे जनता है मुझे।









English translate/
////////////////////////////
 In the night, the guard catcher Taker got an FIR in the police station lying at night to catch the runaway boys and by the morning started looking for the boys, about 4 boys were caught.  And the search for goats was going on.  All the people who had a night shift were all looking for places from New Delhi Railway Station and Old Delhi Railway Station to all nearby areas.  Many boys had changed their style.  Had hair shaved.  The clothes were changed.  But all people had photos.  So it was easy to identify those who came in the hold.  He was getting well in his home.  And asked for it, but those who ran with him.  They say they have hidden someone, we were all separated, while running, someone would say that he would be at the railway station.  Whoever comes there, kills them with a kicking bat, till it is satisfied.  It had been three days since the boys ran away from home.  Gandhiji was still looking for the boys by going to the railway station.  Gandhiji looked a little less distant. Gandhiji sitting at the station showing a boy, Gandhiji went to him and said that you have run away from Narela Home.  So he said no, I did not run from anywhere, then Gandhiji said that I am looking for the boys who have fled from Narela Home.  Gandhi.  Ji showed him some photos, after seeing the photo, the boy said, "Well, as soon as Gandhiji sees me, he will call me on the home number and after hearing this, Gandhiji caught him and said," I have not told you the name, how are the people?  me.












































Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

दीवाने ए आम

लालकिला/ लाहौरी गेट